गर्दन की देखभाल
जरा सोचिए, आपका रंग बहुत साफ है लेकिन गर्दन का हिस्सा काला नजर आ रहा है |ऐसे में आप कॉन्प्लेक्स का शिकार हो सकते हैं और आपका आत्मविश्वास फीका पड़ सकता है| इसलिए जरूरी है कि आप अपनी गर्दन की गर्दन परसफाई का ध्यान रखें, धूप प्रदूषण से बचा कर रखें और समय-समय पर इसकी भी चेहरे के साथ देखभाल करें| आइए जानते हैं कुछ घरेलू नुस्खे जिसके द्वारा आप अपने चेहरे और गर्दन का रंग एक समान कर सकेंगे|
काली गर्दन को साफ करने के कारगर नुस्खे/Home Remedies for Neck Whitening
1. रात को 10-11 चिरौंजी दूध में भिगो दें| सुबह उसे पीसकर लगाने से गर्दन का कालापन दूर हो जाता है|2. एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच दूध, तथा एक चम्मच नारियल का पानी| तीनों को मिक्स कर कर गर्दन पर लगाएं सूखने पर इसे धो लें| इससे गर्दन की झुर्रियां दूर हो जाती है|
3. आलू के टुकड़ों को गर्दन पर रगड़ने से गर्दन का कालापन दूर होता है|
4. नींबू को बीच से काटकर उसमें से बीज निकाल ले| इस नींबू को कच्चे दूध में भिगोकर गर्दन पर रगड़ें| इससे गर्दन की मैल दूर होती है|
5. पपीते के टुकड़ों को रोजाना गर्दन पर रगड़ने से रंग साफ होता है और झुर्रियां भी दूर हो जाती है|
6. दो चम्मच उड़द की दाल को गुलाब जल में रात भर के लिए भिगो दें| सुबह उसे पीसकर गर्दन पर लगाएं| आधे घंटे बाद ठंडे पानी से धो लें| गर्दन की सारी मैल दूर हो जाएगी|
7. एक चम्मच ग्लिसरीन, एक चम्मच गुलाबजल और एक अंडे की जर्दी- तीनों को मिलाकर गर्दन पर लगाएं| सूखने पर अच्छी तरह धो लें| गर्दन की त्वचा में निखार आ जाएगा|
8. चार चम्मच चोकर, थोड़ी सी हल्दी, और एक चम्मच मलाई- तीनों को मिलाकर गर्दन पर मल| गर्दन की झुर्रियां खत्म हो जाएंगी|
9. एक केले को ठीक से मसाले, इसमें एक चम्मच मिल्क पाउडर मिलाकर गर्दन पर लगाएं| सूखने पर साफ कर ले| इस प्रयोग से गर्दन की झुर्रियां दूर हो जाती है|
10. जैतून के तेल से गर्दन की मसाज करने से का कालापन दूर होता है|
11. गर्दन पर काली त्वचा को हल्का करने के लिए वोट स्क्रब लगाएं (Oat Scrub)|
12. बाहर निकलते समय गर्दन पर सनस्क्रीन Sunsreen Lotion जरूर लगाएं|
13. धूप में चेहरे के साथ-साथ गर्दन को भी ढक कर निकले|
14. Aloevera एलोवेरा जेल से आप अपनी गर्दन पर मसाज करें| गर्दन साफ हो जाएगी|
15. कच्चे आलू को कद्दूकस करके उस का रस गर्दन पर लगाएं, इसे 15 मिनट तक रहने दें और फिर धो लें| गर्दन का कालापन निकल जाएगा|
16. खीरे के रस में गुलाबजल मिलाकर गर्दन पर लगाएं ,इससे आपकी गर्दन साफ हो जाएगी|
17. गर्दन का कालापन दूर करने के लिए दही में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर लगाएं|
18. रोजाना चेहरा साफ करते वक्त कच्चे दूध या क्लींजिंग मिल्क से गर्दन साफ करें|
19. दो चम्मच बेकिंग सोडा पाउडर ले और उसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर उसका घोल बना ले| इस गोल को गर्दन पर लगाकर छोड़ दें| कुछ देर बाद इसे धो लें आपकी गर्दन साफ हो जाएगी|
20. गर्दन की नियमित सफाई के लिए नहाते समय मुलायम बसते गर्दन को साफ करें|
गर्दन का मेकअप/Beauty Tips For Neck
1. लंबी गर्दन होने पर खुले कपड़े ना पहने| इससे आपकी गर्दन और लंबी दिखाई देगी|2. लंबी गर्दन वाले कॉलर वाले कपड़े पहने|
3. जिनकी गर्दन लंबी है वह गहरे रंग का फाउंडेशन प्रयोग करें| इससे गर्दन कुछ छोटी नजर आती है|
4. छोटी गर्दन को लंबी दिखाने के लिए बाल खुले रखे| पोनीटेल बालों से भी गर्दन लंबी दिखाई देती है|
5. छोटी गर्दन को लंबी दिखाने के लिए हल्के रंग का फाउंडेशन लगाएं|
6. मोटी गर्दन वालों को गहरा मेकअप नहीं करना चाहिए|
7. यदि आपकी गर्दन पर नसे या गड्ढे दिखाई देते हैं तो गहरे रंग का फाउंडेशन लगाकर उन्हें छुपा सकते हैं|
गर्दन के आभूषण
1. लंबी गर्दन पर हर प्रकार के आभूषण अच्छे लगते हैं|2. लंबी गर्दन पर भारी पेंडेंट वाले हारखूब अच्छे लगते हैं|
3. यदि हार पहने तो गर्दन के ऊपरी हिस्से से सटा हुआ हो|
4. छोटी गर्दन पर पतली और लंबी चैन अच्छी लगती है|
5. मोटी गर्दन होने पर पतली चेन पहने|
चेहरे के साथ-साथ नियमित रूप से गर्दन की सफाई का भी ध्यान रखना जरूरी होता है ,नहीं तो चेहरे और गर्दन के रंग में फर्क आ जाता है |साथ ही कुछ व्यायाम कर गर्दन को सुंदर shape दी जा सकती है | खास बात- रंग छोड़ने वाले नकली धातु के आभूषण ना पहने इससे गर्दन काली पड़ सकती है और इंफेक्शन होने का भी डर रहता है|
No comments:
Post a Comment