Wednesday, March 21, 2018

Oily Skin (तैलीय त्वचा) की देखभाल/Skin Care

Oily Skin (तैलीय त्वचा) की देखभाल


ऑयली त्वचा को प्राय: समस्या जनित त्वचा माना जाता है ।क्योकि ऐसी त्वचा में धूलकण (dust /dirt) जल्दी चिपकती है जिससे हमारे रोमकृप (pores) बंद हो जाते है ।और यदि ऐसा होता है तो pimples का निकलना सामान्य सा हो जाता है ।लकिन उचित सावधानी व् देखभाल से ऑयली त्वचा भी चमक दमक दिखा सकती है ।ऑयली त्वचा वालो के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि ऐसी त्वचा पर झुर्रियों का असर आसानी से नहीं होता। यानि अन्य त्वचा के मुकाबले ऑयली त्वचा पर झुर्री का असर देर से दिखता है ।

कुछ नुस्खे Oily Skin के लिए

1 .24 घंटे में 4-5 बार चेहरे को किसी medicated साबुन से धोएं।साबुन कि जगह facewash का इस्तेमाल कर सकते है ।
2 .रोमकूप कि सफाई का विशेष ध्यान दे ।
3 .टमाटर और निम्बू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगाए ।त्वचा का अतिरिक्त तेल निकल जायेगा ।
4 .दही और निम्बू को आपस में मिलाकर चेहरे पर लगाए। 10 मिनट बाद इसे रगड़ कर छुड़ा लें।

5 .मसूर कि दाल में संतरे के सूखे छिलके के पाउडर मिलाकर इसका उबटन प्रतिदिन लगाए।चेहरा चमक उठेगा ।
6 .खीरे के रस में गुलाबजल मिलाकर रुई के फोहे से चेहरे और गर्दन पर लगाए ।कुछ देर बाद धो लें ।चेहरा साफ़ हो कर निखर जायेगा ।
7 .रात को सोने से पहले हलके गुनगुने पानी से चेहरा धोना न भूलें।
8 .मुल्तानी मिटटी ,चन्दन तथा दही का उबटन ऑयली त्वचा वालो के लिए बहुत फायदेमंद है ।
9 .रात में सोने से पहले चेहरे पर लाल चन्दन का लेप लगाए ।सौंदर्य में निखार आ जायेगा ।
10 .पपीते का गूदा चेहरे पर लगाए ।ऑयली त्वचा वाले इसमें मुल्तानी मिटटी मिला लें ।इससे चेहरे पर कसाव आएगा ।
11 .सेब के गूदे को कद्दूकस करके उसमे जाइ का आटा मिला लें ,फिर इस लेप को face और neck पर अच्छे से लगाए ।सूखने पर हल्का सा रगड़ कर उतर लें ।त्वचा पर ताज़गी आ जाएगी ।

No comments:

Post a Comment