Monday, February 19, 2018

How to Remove Dark Spots from face|हटाए चेहरे से डार्क स्पॉट्स

हटाए चेहरे से डार्क स्पॉट्स

How to Remove Dark Spots From Face



चेहरे पर मुंहासो (Pimples) का होना आम बात है l लेकिन ये मुहासे छोड़ जाते है Dark Spots ,जो ऐसा लगत है कभी नहीं जायेंगे lसावधानी तो पहले से ही रखनी चाहिए की मुहासे ही न हो और अगर हो गए हो तो उन के घरेलु इलाज करना चाहिए। मुंहासे शरीर में Harmones में गड़बड़ी, Junk Food, चेहरे की सफाई न रखना इत्यादि कारणों से होते हैं I चेहरे से दाग धब्बे कैसे हटाएँ ये आप जानेंगे हमारे घरेलु नुस्खे से I

Tips to Remove Dark Spots from face in 10 days

1 .टमाटर का एक टुकड़ा ले कर अपने Dark Spots वाली जगह पर रोज़ लगाए I
2 .कच्चा दूध (Raw milk ) चेहरे पर लगाएं I
3 .नींबू के रस को चेहरे पर लगाएं ।

4 .प्याज और लहसुन को अपने चेहरे पर घिसे, दाग और धब्बे और साथ में मुहासों(Pimples) का भी इलाज एक साथ आसानी से हो जाएगा।
5 .मुल्तानी मिटटी और हल्दी का मिश्रण Pimples पर लगाये।
6 .नारंगी के छिलके का उपयोग करे। इस को पीस के face पर लगाते रहिए।
7 .पपीते में होता है एंजाइम पापिन जो दाग को हटाने में मदद करता है। खाने के साथ face पर भी मलिए और फरक देखिये ।
8 .ककड़ी या खीरा काटने बैठे तो एक टुकड़े को त्वचा पर घिस दे। बस, दाग यूंही चले जायेंगे।
9 .तुलसी के पत्तो को पीसकर face पे लगाए।
10 .दही मे नींबू का रस मिलाकर लगाए।

ऊपर बताए गए प्रयोग से आप चेहरे से मुहासों(Pimples) को मिटा सकेंगे, Dark Spots निकल सकेंगे और साफ़ चेहरा पा सकेंगे ।

No comments:

Post a Comment