Tuesday, February 20, 2018

Facial Serums | Skin care Serums | Best Serum For Face | Home made Serum| Uses of Face Serum

Home made facial Serum


Serums आपकी skin को protect करता है। इसमें Vitamins, Anti Oxidents, Anti aging और इसी तरह तत्व मिले होते हैं, जो त्वचा का निखार बनाए रखता है और उम्र के निशान को कम करने में मदद करता है। हर तरह की त्वचा के लिए अलग अलग सीरम होते है . जैसे अगर आपकी त्वचा तेलीय है तो आपको Water base  Serum लगाना चाहिए और यदि आपकी त्वचा रूखी है तो Oil base Serum का इस्तेमाल करना चाहिए । हालाँकि ये बहुत महंगे होते हैं।लकिन आप इसे घर पर आसानी से भी बना सकते हैं।आज हम आपको Vitamine C और Vitamine E युक्त Facial Serum बनाना सिखाएंगे, जिसे आप आराम से घर पर ही बना सकती हैं।

Vitamine C युक्त Facial Serum

सामग्री :-
One Teaspoon Vitamin C powder
Two  Teaspoon Distilled Water/RO Water
One Vitamin C Oil Capsule
Two Spoon  Aloevera Gel
One Teaspoon Vegetable Glyserine
विधि :-

सारी सामग्री ले कर मिक्स कर लें और किसी शीशे की बोतल में भर लें।इसे रोज़ चेहरे पर अपनी उंगलियों से लगाए ।जब ये आपकी स्किन में मिल जाए तब आप अपना Moisturiser लगा लें। इसे आप रोज़ इस्तेमाल कर सकते हैं और चमकदार बेदाग face पा सकते हैं ।

Vitamine E युक्त Facial Serum

सामग्री :-
. Two Vitamine E Capsules
. Two Spoon लोबान का तेल
. Two Spoon Almond Oil
. Two Spoon Aloevera Gel
विधि :-
सारी सामग्री ले कर mix कर लें और किसी शीशे की बोतल में भर लें। फेस वॉश से चेहरे को धोएं और सोने से पहले इस सीरम से चेहरे की मालिश करें। इससे मालिश तब तक करते रहें जब तक आपकी त्वचा इसे सोख न लें। ये सीरम चेहरे के दागों को हल्का करता है।यह एक एंटी ऐजिंग की तरह भी काम करता है।

skin serum के फायदे :-

1 .Serum में विटमिन-सी होता है, जो त्वचा के मृत कोशिकाओं को जवा करता है और विटमिन-इ पोषण के साथ त्वचा में नमी बनाता है
2 .Dark spots को हल्का करता है।
3 .इसका इस्मेमाल रोजाना होता है तो त्वचा जवान रहती है।
4 .त्वचा स्वस्थ बनाए रखता हैं।
5 .यह त्वचा को hydrated और nourished रखता हैं ।
6 .त्वचा को instant glow प्रदान करता है।
7 .दाग धब्बों को कम कर देता है।
8 .यह sun damage और dark spots से भी protect करता है।
9 .यह उम्र के असर को कम करता है।
10 .त्वचा की नमी बनाए रखता है और मॉइस्चरीज़र को लॉक करता है।

No comments:

Post a Comment